
पी.पी. सवाणी चैतन्य विद्या संकुल के छात्र कला महाकुंभ में चमके
विद्यालय प्राचार्या प्रज्ञाबेन रामोलिया सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी
सूरत शहर जोन स्तर पर रविवार 5 जनवरी को कला महाकुंभ 2024-25 का आयोजन किया गया। जिसमें पी.पी. सवाणी चैतन्य विद्या संकुल अब्रामा ग्लोबल गुजराती मीडियम के छात्रों ने सफलता हासिल की है। जिसमें कवाड़ नियति परेशभाई ने सुगम गीत में प्रथम स्थान, बोदर हेमांग परेशभाई ने निबंध लेखन में दूसरा स्थान, कंथारिया युग तरुणकुमार ने हारमोनियम में तीसरा स्थान प्राप्त किया, साथ ही भाषण प्रतियोगिता में विसावडिया कृष्ण विपुलभाई ने भी स्थान प्राप्त किया।
संगीत शिक्षक मेहुलभाई झवेरी और तरुणाबेन वानानी के नेतृत्व में इन विद्यार्थियों को तैयार किया गया था विद्यालय परिवार एवं विद्यालय प्राचार्या प्रज्ञाबेन रामोलिया इन सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी। कवाड़ नियति परेशभाई ने सूरत शहर जिला स्तरीय कला महाकुंभ 2024-25 में मधुर गीत प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया है।