
शिक्षा-रोजगार
श्री स्वामीनारायण एच वी विद्यालय के छात्रों को मिली सफलता
सूरत। अडाजन स्थित श्री स्वामीनारायण एच वी विद्यालय वर्ष 2022-23 में 12वीं कक्षा में सौ फीसदी परिणाम देने में सफल रहा है। कोविड जैसी कठिन परिस्थिति में भी आचार्य, शिक्षक, छात्रों और अभिभावक के संयुक्त प्रयास और सहयोग के परिणामस्वरूप अच्छे से परिणाम आए हैं।
आचार्य केतनकुमार व्यास, पर्यवेक्षक वर्षाबेन और साथी शिक्षकों की मेहनत और प्रोत्साहन से इस वर्ष भी 12वीं कक्षा का सर्वश्रेष्ठ परिणाम 12 छात्र बी1 ग्रेड के साथ उत्तीर्ण हुए हैं। 12वीं कक्षा के कुल 33 छात्रों में से 2 ए2 ग्रेड वाले छात्र एवं विद्यालय के संस्थापक शास्त्री स्वामी श्री हरिवल्लभदासजी ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी। प्रशासक दिनेशभाई गोंडलिया और हिम्मतभाई गोंडलिया ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है।