
सूरत : इंपैक्ट कानून को सरल बनाकर अर्जी करने की तारीख बढ़ाने की फोस्टा ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार
गुजरात सरकार द्वारा जो इंपैक्ट फी भरकर गेरकायदेसर बांधकाम को रेग्युलर करने के वर्तमान कानून में सूरत कपड़ा बाजार की दुकानों को राहत नहीं मिल रही है।गुजरात सरकार कपड़ा बाजार की व्यक्तिगत अर्जी करने वालो पर अधिक आर्थिक मार न पड़े तथा गेरकायदेसर बांधकम योग्य और उचित फी भरके जनता सुख शांति से रह सके ऐसा कानून में बदलाव करावे और इंपैक्ट फी की अर्जी करने की तारीख को बढ़ावे ताकि कपड़ा बाजार के व्यापारी वर्षो पुरानी दुकानों को रेग्युलर कर इंपैक्ट फी के कानून का लाभ ले सके।
पार्किंग के नाम पर व्यक्तिगत अर्जियो पर भार न बढ़े तथा जंत्री गूड़ा-2011 कानून के तहत गणना कर इंपैक्ट भराई जाए तो इसका अधिक से अधिक राज्य व सूरत के कपड़ा बाजार की जनता को लाभ मिलेगा। फोस्टा ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से इंपैक्ट कानून को सरल बनाकर इसकी अर्जी करने की तारीख बढ़ाने की मांग की है।