
सूरत : नारायण सेवा संस्थान का नि:शुल्क नारायण लिम्ब एवं कैलिपर्स फिटमेंट शिविर
शिविर में सूरत के 379 से ज्यादा दिव्यांगों को अपर-लोवर व मल्टीपल कृत्रिम अंग और केलिपर्स लगाए गए
सूरत। नारायण सेवा संस्थान का नि:शुल्क नारायण लिम्ब एवं कैलिपर्स फिटमेंट शिविर महाराजा अग्रसेन भवन, सिटी लाइट में आयोजित हुआ। शिविर में सूरत के 379 से ज्यादा दिव्यांगों को अपर-लोवर व मल्टीपल कृत्रिम अंग और केलिपर्स लगाए गए। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मनु भाई पटेल, पूर्व मंत्री दर्शना जरदोश, जय प्रकाश अग्रवाल, श्रवण कुमार अग्रवाल, नारायण सेवा संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल और टी एम पटेल इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन हरीश भाई पटेल, प्रवीन पटेल, जीतू भाई पटेल ने शिरकत की।
मुख्य अतिथि विधायक मनु भाई ने कहा नारायण सेवा संस्थान दिव्यांगों को सशक्त ही नहीं कर रहा बल्कि उनके खोये हुए आत्मविश्वास और निराशा को दूर करने का काम कर रहा है। यह समाज के लिए उपयोगी कार्य है। ऐसी सोच और भावना से ही विश्व एक परिवार का सपना साकार हो सकेगा। उन्होंने संस्थान को हर तरह से मदद का भरोसा दिया। साथ ही संस्थान के संस्थापक कैलाश मानव व अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल की वर्षों की सेवा साधना की प्रशंसा की। वहीं शिविर से लाभांवित होकर अपने पैरों पर चलते हुए नई जिंदगी शुरू करने वाले दिव्यांग जनों को शुभकामनाएं दी।
शिविर की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलित कर हुई। अध्यक्ष ने 8 समाज सेवियों को नारायण सेवा का सर्वोच्च अवार्ड दिया। इस दौरान सभी अतिथियों ने विजिट किया, रोगियों से उनकी आपबीती सुनी और डॉक्टर से फिटमेंट की प्रक्रिया जानी। लाभांवित दिव्यांगों को ट्रेनिंग दी गई।