सूरत हार्डवेयर एंड बिल्डिंग मटेरियल मर्चेट एसोसिएशन द्वारा रक्तदान महाशिविर में 285 रक्त यूनिट एकत्रित
संस्था सालों से कर रही है जनसेवा का कार्य
सूरत हार्डवेयर एंड बिल्डिंग मटेरियल मर्चेट एसोसिएशन द्वारा लोक समर्पण रक्तदान केंद्र पर रविवार 22 सितंबर को रक्तदान महाशिविर का आयोजन किया गया। इस समारोह में सूरत महानगर पालिका के महापौर दक्षेश मावाणी उपस्थित रहे। उन्होंने एसोसिएशन की पूरी समिति को बधाई दी और ऐसे ही बेहतरीन शिविर कार्य करते रहने की कामना की। रक्तदान शिविर में सूरत के हार्डवेयर बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी और उनके मित्र शामिल हुए। संस्था के अध्यक्ष रमेश भूटानी का कहा कि हमारी संस्था हर वर्ष परोपकारी कार्य करती रहेगी।
संस्था के अध्यक्ष किरीट पटेल ने कहा कि रक्तदान महादान है, “आओ मिलकर किसी की जान बचाएं, रक्तदान कर अपना व्यक्तित्व महान बनायें।” संस्था के सचिव दिलीप पटेल ने कहा कि “वही सच्चा इंसान है जो दूसरों के दु:ख को पहचानता है। यह दान छोटा या बड़ा नहीं है। रक्तदान सबसे बड़ा दान है। यह महा रक्तदान शिविर संगठन शक्ति का प्रतीक है।
इस शिविर में रक्तदान करने वाले सभी लोगों को सम्मान स्वरुप प्रशस्ति पत्र और उपहार भी दिया गया। 2020 में 11 प्लाजा में कोरोना के दौरान 344 रक्त यूनिट, 2022 में 240 रक्त यूनिट और 2023 में 285 रक्त यूनिट एकत्र किये गये थे। और आज के शिविर में 351 लोगों ने रक्तदान किया।
संस्था के सलाहकार प्रमोद भगत ने कहा कि संस्था बहुत अच्छा जनसेवा का कार्य कर रही है। सूरत की अन्य संस्थाजों को भी इसका अनुकरण करते हुए ऐसे रक्तदान शिविर का आयोजन कर जनसेवा करनी चाहिए।