![](https://bharatmirror.com/wp-content/uploads/2024/12/15.jpeg)
एलपीएस ग्रुप ऑफ एजुकेशन के विभिन्न स्कूलों में वार्षिक उत्सव अनूठी वार्ता का आयोजन
सूरत। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं बच्चों में छिपी शक्तियों को विकसित करने के उद्देश्य से वार्षिक महोत्सव-2024 के अंतर्गत अनूठी वार्ता का आयोजन किया गया। कुल 6000 में से लगभग 4000 हजार विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
संपूर्ण विश्व समाज आज अनेक समस्याओं से घिरा हुआ है, विशेषकर प्रदूषण, नशाखोरी, यातायात, भ्रष्टाचार जैसी समस्याएँ दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं।
भौतिक सुख-सुविधाएं पाने के लिए लोग अधर्म की ओर बढ़ रहे हैं, जिसकी रोकथाम के लिए और लोगों को जागरूक करने के लिए अनोखी बात वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सूरत के महापौर श्री दक्षेश मावाणी उपस्थित थे।
एलपीएस ग्रुप ऑफ एजुकेशन के अध्यक्ष शैलेशभाई सवानी, शांताबेन सवानी, श्रेयाबेन सवानी, व्यवस्थापक कल्पेश पटेल, आचार्य रसिकभाई झांझमेरा, अशोकभाई धामेलिया, दिनेशभाई लिंबाचिया और विभिन्न शाखाओं के पर्यवेक्षकों, शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफल बनाया।