Uncategorizedधर्म- समाज

तेरापंथ भवन उधना में कोरोना की भयावह परिस्थितियों में मानवता के लिए 89 सदस्यों ने किया रक्तदान

तेरापंथ युवक परिषद,उधना द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के अंतर्गत सातवां रक्तदान शिविर का आयोजन
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद् उधना द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का विशाल शिविर तेरापंथ भवन उधना में आज सातवां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ निवर्तमान अध्यक्ष संजय बोथरा  रक्तदान शिविर संयोजक संदिप चण्डालिया, महेंद्र रांका, अरविंद कच्छारा द्धारा नमस्कार महामंत्र के साथ हुआ । तेरापंथ युवक परिषद् उधना के मंत्री मनीष दक ने बताया कि परिषद् द्वारा वर्तमान कि विकट स्थिति में सूरत में रक्त की कमी होने का कारण  सातवां रक्तदान शिविर आयोजित करने का हर संभव प्रयास कर आयोजित किया गया है। जिसमें अनेक जागरूक मानवता के रक्षकों ने मानवता के लिए रक्तदान किया। आज के रक्तदान शिविर में 1 कन्या और 2 महिलाओं ने भी रक्तदान देकर अपने दृढ़ मनोबल का परिचय दिया।
तेरापंथ युवक परिषद् उधना  अध्यक्ष अरुण चण्डालिया ने बताया कि परिषद् द्वारा वर्तमान की विकट परिस्थितियों में रक्तदान शिविर करने का आयोजन एक दृढ़ संकल्प के साथ लिया गया सूरत में वर्तमान में रक्त की बहुत कमी चल रही है रक्त की कमी को कुछ हद तक कम करने के लिए यह एक छोटा सा प्रयास किया गया ।
आज के रक्तदान के साथ 204 दिनों में 256 युनिट रक्तदान संग्रहन किया गया। सूरत रक्तदन केंद्र की टीम ने रक्तदान शिविर में अपनी सहभागिता दर्ज कराई उनके लिए बहुत-बहुत आभार।
 रक्तदान शिविर में उधना  विधायक विवेक पटेल, पूर्व पार्षद व चेयरमैन मूलजीभाई ठक्कर, मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव गुजरात राज्य प्रभारी अभातेयुप मुकेश राठौड़, अभातेयुप सरगम सहप्रभारी सुनील चण्डालिया, सूरत तेयुप मंत्री जिनेश संकलेचा, उपाध्यक्ष दिलीप संचेती, शैलेश बाफना, कोषाध्यक्ष हेमंत डांगी, ,सहमंत्री गौतम आंचलिया, विनोद सिसोदिया, संगठन मंत्री उत्कर्ष खाब्या, निवर्तमान मंत्री ललित चण्डालिया, एटीडीसी प्रभारी भगवती लाल हिरण, एटीडीसी सहप्रभारी रौनक श्रीश्रीमाल, बसंत बोहरा, प्रचार प्रसार प्रभारी वैभव ढ़िलीवाल, सेवा प्रभारी जसवंत डांगी, सेवा सहप्रभारी मनीष बाफना, संगठन प्रभारी सुनील गन्ना, संगठन सहप्रभारी बसंत बैद, कार्यालय प्रभारी सुमित दुग्गड, साहित्य प्रभारी संजय अच्छाईयां, साहित्य सहप्रभारी प्रकाश श्रीश्रीमाल, राकेश चौरड़िया, भजन मंडली प्रभारी कपिल कावड़ीया, प्रचार प्रसार टीम से अमित बड़ोला, किशोर मंडल संयोजक सौरभ कर्णावत, सह संयोजक हर्ष कोठारी, किशोर मंडल से कुशल चण्डालिया एवं परिषद् के अनेक कार्यकर्ता किशोर मंडल की पूरी टीम ने आज के शिविर की व्यवस्थाओं में सहयोग दिया।
 तेरापंथ युवक परिषद् उधना द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 134 लोगों ने रक्तदान देने के लिए अपनी इच्छा व्यक्त कि ओर उसमें 89 यूनिट परीक्षण के बाद ली गई। इस रक्तदान शिविर का 10 दिनों तक व्यापक प्रचार प्रसार किया गया बैनर एवं सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button