धर्म- समाज
राष्ट्रवादी युवा वाहिनी बारडोली विधानसभा में “हर हिंदू एक हो संकल्प सदस्यता महा अभियान “आरंभ
राष्ट्रवादी युवा वाहिनी बारडोली विधानसभा के कडोदरा क्षेत्र में विधानसभा अध्यक्ष दीपक कुमार शर्मा की अगुवाई में हर “हिंदू एक हो संकल्प” महाअभियान आरंभ सामूहिक संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ श्री अकड़ा मुखी हनुमान मंदिर से आरंभ किया गया।
11000 हनुमान चालीसा पाठ एवं धार्मिक पुस्तक वितरण का लिया संकल्प। एवं समस्त लोगों से सनातन के प्रति जागरूकता रखने का संदेश दिया। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र राज सिंह, तालुका उपाध्यक्ष रावसाहब राजपूत, महामंत्री संजय तिवारी,ब्राहमण समाज सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष धनीराम जी दुबे, बबलू यादव, धर्म रक्षा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष मूलाराम डूडी, पुरषोत्तम कुमावत,कमल जी शर्मा, दीपेंद्र पांडे ,राजेश जी तिवारी, दिनेश वर्मा,विशाल दुबे एवं सभी कार्यकर्ताओं के साथ भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।