
शिक्षा-रोजगार
अग्रवाल विद्या विहार ने रचा कीर्तिमान: सीबीएसई परीक्षा का शत प्रतिशत परिणाम
कक्षा 12 में 73 विद्यार्थी और कक्षा 10 में 59 विद्यार्थी ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए
सूरत। वेसू स्थित अग्रवाल विद्या विहार स्कूल ने सीबीएसई की कक्षा बारहवीं एवं दसवीं की परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम हासिल कर एक बात फिर से कीर्तिमान रच दिया।
अग्रवाल समाज विद्या विहार ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सरावगी ने बताया कि विद्यालय के छात्र प्रेम अग्रवाल ने कॉमर्स में 99% अंक एवं छात्रा विश्वा कावड़िया ने ह्यूमेनिटीज़ में 97.8% अंक लाकर पूरे सूरत शहर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
कक्षा 12 में 73 विद्यार्थी और कक्षा 10 में 59 विद्यार्थी ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। अनेकों छात्रों ने विभिन्न विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
अग्रवाल समाज विद्या विहार ट्रस्ट द्वारा इस ऐतिहासिक सफलता पर सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।