शिक्षा-रोजगार

जेईई-मेन जनवरी-2025: एलन सूरत से कल्प शाह सिटी टॉपर

एलन सूरत के तीन स्टूडेंट्स रहे सिटी टॉपर

सूरत। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई-मेन जनवरी सेशन का परिणाम जारी कर दिया है। परिणामी में एक बार फिर एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के स्टूडेंट्स ने सफलता का परचम लहराया है। एलन करियर इंस्टीट्‌यूट सूरत से तीन विद्यार्थी सूरत सिटी टॉपर रहे हैं। एलन सूरत के सेंटर हेड नेहचल सिंह हंसपाल ने बताया कि जेईई मेन जनवरी सेशन के परिणाम में कल्प शाह 99.999 परसेन्टाइल स्कोर हासिल कर सूरत सिटी में टीगर रहा है।

इसी प्रकार 99.996 परसेन्टाइल स्कोर के साथ आगम शाह सूरत सिटी में दूसरे एवं 99. 994 परसेन्टाइल स्कोर के साथ मोक्ष भट्ट तीसरे स्थात पर रहा है। नेहधल सिंह हंसपाल ने बताया कि कल्प एवं मोक्ष पिछले दो साल एवं आगम पिछले छह साल से एलन सूरत का रेगुलर क्लासरूम स्टूडेंट रहा है। इस मौके पर एलन सूरत में सफलता का जश्न मनाया गया एवं विद्यार्थियों को जेईई एडवांस्ड में भी उत्कृष्ट प्रदर्शत करने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी गई।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि एलन कोटा के क्लासरूम स्टूडेंट ओमप्रकाश बेहरा, रजित गुप्ता, सक्षम जिंदल और अस्तव सिंह के साथ एलन ऑनलाइन टेस्ट सीरीज के हर्ष ब्रा ने 100 एनटीए स्कोर हासिल किया है। एनटीए आसर-की और रिकॉर्डड रेस्पोंस के अनुसार ओमप्रकाश बेहरा ने 300 में से 300 अंक प्राप्त किए हैं।

इसके साथ ही 44 स्टेट टॉपर्स की लिस्ट जारी की गई, जिसमें 13 एलन से है। इसमें अरनव सिंह, रजित गुप्ताः सक्षम जिंदल, ओमप्रकाश राजस्थान शौर्य अग्रवाल छत्तीसगढ़, अभिमन्यू टिबरेवाल झारखंड पाणिनी बिहार नबनीत प्रियदशी ओडिशा धैर्य शमां हिमाचल प्रदेश, कृष्णा चक्रवती आसाम ई कुमारन पुडुचेरी हर्ष आ दिल्ली और निशिता मेघालय से स्टेट टॉपर है।

कुल 10 शिफ्टों में हुई परीक्षा में 14 स्टूडेंट्स ने 100 एनटीए स्कोर प्राप्त किया है. जिसमे राजस्थान के सर्वाधिक 5 विद्यार्थी इनमें से 4 कोटा में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के बालासरूम स्टूडेंट हैं। दिल्ली के 2 जार प्रदेश के 2. महाराष्ट्र, गुजरात आध्रप्रदेश, कर्नाटक एवं तेलंगाना के 1-1 विद्यार्थी शालि है। इस वर्ष राजस्थान से सर्वाधिक विद्यार्थियों का 100 एनटीए स्कोर बना है।

जारी किए विजल्ट में 44 स्टेट टॉपर्स की मई गरीनेशन बीईबीटेक के लिए 22 से 29 जनवरी के मध्य 5 दिन २.१० शिफ्टी में हुई थी। फाइनल आसर की 10 फरवरी को जारी की गई थी। परीक्षा के लिए 13 लाख 11 हजार 544 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था तथा 12 लाख 68 हजार 136 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button